- Advertisement -
India vs New Zealand Hockey World Cup 2023 : भारतीय टीम हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सामना टूट गया। टीम इंडिया (Team India) साल 1975 में इकलौती बार वर्ल्ड कप जीत पाई थी। रविवार (22 जनवरी) को ओडिशा में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 15वें हॉकी वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में खेले गए क्रॉस ओवर मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने शूटआउट में 4-5 से मात दी। निर्धारित 60 मिनटों तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं जिसके चलते मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया। पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में भी मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके बाद सडेन डेथ में शमशेर सिंह गोल से चूक गए। इस तरह से पेनल्टी शूटआउट में भारत को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। सडेन डेथ में एक भी मौका गंवाने वाली टीम मैच हार जाती है।
बता दें कि निर्धारित समय के अंदर भारत की ओर से ललित उपाध्याय, सुखजीत सिंह, वरुण कुमार ने गोल दागे। वहीं कीवी टीम की ओर से सैम लेन, केन रसेल और सीन फिंडले ने गोल स्कोर किया था। भारतीय टीम लीग स्टेज के दौरान ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रही थी जिसके चलते उसे क्रॉसओवर मुकाबले (Crossover Event) में उतरना पड़ा। भारत के तीन मैच में दो जीत और एक ड्रॉ से 7 अंक रहे। इंग्लैंड के भी इतने ही अंक थे, उसने बेहतर गोल औसत के दम पर भारत को पीछा छोड़ते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम से होगा।
- Advertisement -