- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए है। वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान (Wellington’s Basin Reserve Plain)में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन सभी विकेट गवांकर 165 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को 183 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन टीम इंडिया ने 144 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को फिर 39 रन की बढ़त हासिल हुई है। खेल खत्म होने एक हनुमा विहारी (15 रन) और अजिंक्य रहाणे (25 रन) क्रीज थे।
इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच टॉम लाथम के हाथों आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए और टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 89 रन, रॉस टेलर ने 44 रन और काइल जेमिसन ने 44 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए ईशांत ने 5 विकेट झटके। आर अश्विन ने तीन जबकि बुमराह-शमी ने एक-एक विकेट हासिल की।
दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी शुरू होने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)ने भारत को टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ईशांत शर्मा ने टॉम ब्लंडेल (30) को बोल्ड कर विरोधी टीम का दूसरा विकेट गिराया। ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने रॉस टेलर 44 रन बनाकर कैच आउट किया। न्यूजीलैंड (New Zealand)के कप्तान केन विलियमसन ने 89 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने विलियमसन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। आर अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया। जबकि विराट कोहली ने स्लिप में हेनरी निकोल्स का कैच लपका।
भारतीय पारी की बात करें तो पहली पारी में भारत सिर्फ 165 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल (34 रन), मोहम्मद शमी (21 रन) बनाए। ऋषभ पंत 19 रन बनाकर रन आउट हुए। पृथ्वी शॉ ने शुरुआत में दो चौके तो जरूरत लगाए लेकिन वो वह तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर 16 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 19 रन की साझेदारी की और 42 गेंद का सामना करके 11 रन बनाकर वह आउट हुए। पुजारा के बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतरे लेकिन वह फैंस की उमीदों पर खरा नहीं उतर पाए।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वॉटलिंग.
- Advertisement -