- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान (Wellington’s Basin Reserve Plain) पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने गई टीम 165 रन सिमट गई थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट चटकाए। अपनी पहली पारी में कीवी टीम ने 216 रन बनाकर 51 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अभी कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4 रन) और बीजे वॉटलिंग (14 रन) क्रीज पर हैं।
That's stumps on Day 2.
New Zealand score 216/5 and lead by 51 runs. @ImIshant picks three wickets. #NZvIND.
Will be an interesting Day 3 tomorrow.
Scorecard ?? https://t.co/tW3NpQIHJT pic.twitter.com/t5nUKhU9FH
— BCCI (@BCCI) February 22, 2020
न्यूजीलैंड की पारी शुरू होने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)ने भारत को टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ईशांत शर्मा ने टॉम ब्लंडेल (30) को बोल्ड कर विरोधी टीम का दूसरा विकेट गिराया। ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने रॉस टेलर 44 रन बनाकर कैच आउट किया। न्यूजीलैंड (New Zealand)के कप्तान केन विलियमसन ने 89 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने विलियमसन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। आर अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया। जबकि विराट कोहली ने स्लिप में हेनरी निकोल्स का कैच लपका।
भारतीय पारी की बात करें तो पहली पारी में भारत सिर्फ 165 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल (34 रन), मोहम्मद शमी (21 रन) बनाए। ऋषभ पंत 19 रन बनाकर रन आउट हुए। पृथ्वी शॉ ने शुरुआत में दो चौके तो जरूरत लगाए लेकिन वो वह तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर 16 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 19 रन की साझेदारी की और 42 गेंद का सामना करके 11 रन बनाकर वह आउट हुए। पुजारा के बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतरे लेकिन वह फैंस की उमीदों पर खरा नहीं उतर पाए।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वॉटलिंग.
- Advertisement -