- Advertisement -
सोलन। जिला सोलन के नवनियुक्त एसपी अभिषेक यादव ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है। वह करीब 11:45 बजे मिनी सचिवालय सोलन (Mini Secretariat Solan) पहुंचे। वहां पर एसपी अभिषेक यादव को पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने इसके बाद अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। मीडिया बातचीत के दौरान एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सोलन जिला (Solan district) में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है। नशा आज के समय मे एक ऐसा जाल है जिसमें युवा फंसता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस नशे के कारोबार को रोकने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। नशे को खत्म करने और युवाओं को इससे बाहर निकालने के लिए सोलन पुलिस (Police) आगे भी कार्य करती रहेगी। अभिषेक यादव ने जिला के एएसपी और सभी डीएसपी के साथ जिला में हो रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में बातचीत की। उसके बाद अभिषेक यादव ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर पुलिस जवानों से बातचीत करते हुए चल रहे कार्यों के बारे मे जानकारी ली।
- Advertisement -