शिष्टाचार भेंट…
Update: Tuesday, October 9, 2018 @ 7:33 PM
धर्मशाला। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर देवेंद्र जग्गी व डिप्टी मेयर ओंकार नैहरिया ने शहरी विकास, आवास मंत्री सरवीन चौधरी से सोमवार देर सायं उनके निवास स्थान शाहपुर में भेंट की। शहरी विकास मंत्री ने दोनों को बधाई दीं। उन्होंने मेयर और डिप्टी मेयर से शहर को स्वच्छ बनाने के अभियान में जुटने और विकास कार्यों की गति में तेजी लाने के लिए कार्य करने को कहा। जग्गी अैर नैहरिया ने मंत्री से हरसभंव सहयोग देने का आग्रह किया।