-
Advertisement
अवैध कटान करने वालों पर बरस पड़े मंत्री पठानिया
ऊना। वन मंत्री राकेश पठानिया आज ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। ऊना में पठानिया ने विभिन्न स्थानों पर खेल गतिविधियों से जुड़े संस्थानों और मैदानों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र को कुल 4.92 करोड रुपए की सौगातें प्रदान की गई। इस दौरान खेल मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सतपाल सिंह सत्ती के प्रयासों की जमकर सराहना भी की। जिला ऊना के कई क्षेत्रों में सामने आये अवैध कटान के मामलों को लेकर वन मंत्री ने काफी तल्ख तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला भर के कुछ स्थानों पर हाल ही में सरकारी और निजी भूमि में अवैध कटान के कुछ मामले सामने आए हैं जिनकी जांच के लिए विभागीय जांच के साथ-साथ पुलिस जांच का भी सहारा लिया जा रहा है।