-
Advertisement
आग भड़की, समय पर नहीं पहुंचे दमकल कर्मी
संगड़ाह। सिरमौर जिला में देर रात एक दो मंजिला मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया। इस घटना में मकान मालिक को तकरीबन 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में पेश आई। आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। बहादुर सिंह नामक शख्स के जिस मकान में आग लगी, वहां आटा चक्की व एक दुकान भी थी। आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल में रखा सारा सामान राख हो गया। मकान मालिक के अनुसार गकरीब 4 लाख का नुक्सान हुआ। आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका। बता दें कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नही है और इलाके में आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नहीं पंहुचे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस बारे पुलिस तहकीकात कर रही है। उधर एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा जा चुका है और परिजनों की यथासंभव मदद की जाएगी।