-
Advertisement
आधी रात को जब बेटा “भीड़” के साथ आया घर
हमीरपुर जिले के समीरपुर में रविवार रात करीब सवा बारह बजे अनुराग ठाकुर अपने घर पहुंचे। जब अनुराग ठाकुर अपने घर पहुंचे तो चारों तरफ उनके समर्थन में नारेबाजी हो रही थी, जबकि पिता की आंखें सिर्फ अपने बेटे की ओर लगी रहीं। चूंकि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अनुराग ठाकुर पहली बार घर आए थे। ज्यों ही अनुराग ठाकुर अपने घर की दहलीज पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता प्रेम कुमार धूमल को चरण स्पर्श किया। उसके बाद प्रेम कुमार धूमल ने आशीर्वाद की मुद्रा में उन्हें गले लगाया। इसी बीच सामने से देख रहे अरुण धूमल को भी उन्होंने साथ लिया और तीनों की एक भावपूर्ण तस्वीर सामने आई। खामोशी के साथ आंखों में आंसू लिए यह तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही थी, जिसे एक पिता या भाई ही समझ सकता है कि सफलता के मायने क्या होते हैं।