-
Advertisement
एबीवीपी-एसएफआई में हुई ढिशूम-ढिशूम
नाहन। डॉ यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन में मंगलवार को एसएफआई व एबीवीपी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प हो गई। इस दौरान छात्रों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस घटना में कई छात्रों को चोटें आई हैं, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि दोनों छात्र संगठनों के बीच यह झड़प किस वजह से हुई इसका तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि छात्र संगठन एसएफआई का एक कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित करने की कॉलेज प्रबंधन ने परमिशन दी थी। एसएफआई के कार्यकर्ता बैनर इत्यादि लगा रहे थे और इसी दौरान छात्रों के बीच यह मारपीट की घटना सामने आई। अलबत्ता कार्यक्रम की परमिशन को रद्द कर दिया गया है और पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंचकर जांच कर रही है।