-
Advertisement
कारगिल का हीरो बोला, खामियाजा भुगतने को तैयार रहना सामने वालो
मंडी संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे और कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने मंडी में पूर्व सरकार द्वारा खोले गए राजस्व विभाग के सेटलमेंट कार्यालय को बंद करना पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ बताया है। खुशाल ठाकुर ने कहा कि राजस्व के जिन छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को धर्मशाला जाना पड़ता था उन्हें अब यह सुविधा अपने घर द्वार पर मिलने वाली थी, जिसे सुक्खू सरकार ने छिन लिया है। अब लोगों को फिर से अपने कार्यों के लिए धर्मशाला जाना पड़ेगा। वहीं, सरकार ने कर्ज का हवाला देकर शिवधाम, एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी के कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कर्ज का ही हवाला देकर गारंटियों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है