-
Advertisement
किराने की दुकान में मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए पुलिस के होश
हिमाचल में आए दिन नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। बिलासपुर पुलिस टीम ने एक किराने की दुकानसे नशे की दवाएं तथा अवैध रूप से रखा सीमेंट बरामद किया है। एएसआई नरेंद्र कुमार की टीम जब गश्त पर थी तो उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर जामली में एनएच 205 पर एक किराना स्टोर में दबिश दी। पुलिस टीम को इस स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं की 60 गोलियां व अवैध रूप से रखे सरकारी सीमेंट की 10 बोरियां मिली। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार जगतार सिंह उर्फ जुगनू पुत्र मस्तराम निवासी जामली,बिलासपुर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।