-
Advertisement
किसान-बागवान अब ऐसे होंगे मालामाल
हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी प्रयोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाइड्रोपोनिक तकनीक में नया आयाम स्थापित करते हुए ऊना जिला के विकासशील किसान युसूफ खान ने खेती कारोबार को एक नई दिशा देने का काम किया है। हाल ही में यूसुफ खान द्वारा हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्ट्रॉबेरी के उत्पादन का सफल कमर्शियल परीक्षण करते हुए किसानों को नई राह दिखाने का काम किया है। वहीं डीसी ऊना राघव शर्मा भी खुद इस तकनीक को देखने और जांचने के लिए किसान के फार्म तक पहुंचे हैं। इससे पहले भी युसूफ द्वारा सर्क्युलेटिंग वाटर में हाइड्रोपोनिक तकनीक से विभिन्न सब्जियों, फूलों और फलों का उत्पादन किया गया था। लेकिन अब स्टैग्नेटिड वाटर में हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्ट्रॉबेरी का उत्पादन सफल परीक्षण के रूप में सामने आया है।