-
Advertisement
कौल का जयराम को जवाब सुखराम -आश्रय को नसीहत
मंडी। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मंडी को लेकर दिए जा रहे बयान पर पलटवार किया है। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर पिछले कुछ दिनों से यह कह रहे हैं कि मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी।’’ इस बयान पर कौल सिंह ठाकुर ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जयराम जी मंडी सिर्फ आपकी हीं नहीं बल्कि पूरे जिले के लोगों की है, यहां के मतदाताओं की है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अपने ही गृहजिला के साथ भेदभाव कर रहे हैं। जिला में सिर्फ दो ही चुनाव क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं जबकि बाकी जिले को नजर अंदाज किया जा रहा है। कौल सिंह ठाकुर ने सुखराम परिवार को भी सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि सुखराम और उनके पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस में ही रहकर काम करना चाहिए। अब ये लोग दोबारा से कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं तो यहीं पर रहकर इन्हें पार्टी के लिए काम करना चाहिए।