-
Advertisement
ताजपोशी से पहले विस पहुंचे विनय के समर्थक
/
HP-1
/
Dec 19 20231 year ago
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की धर्मशाला के तपोवन में आज से शुरुआत हुई। 11 बजे सदन शुरु होते ही कुछ लोग हाथों में फूल मालाएं लेकर पहुंचे। ये सभी रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लोग थे जो अपने विधायक विनय कुमार के डिप्टी स्पीकर बनने की अटकलों के चलते यहां पहुंचे थे। विनय का परिवार और उनके समर्थक सुबह से ही परिसर में पहुंच गए थे और उनके नाम पर मुहर लगने का इंतजार कर रहे थे। सुनिए क्या कह रहे हैं विनय के समर्थक
Tags