-
Advertisement
दफा “302” लगाओ सड़क पर उतरकर बोले मृतक के परिजन
जिला ऊना के एक नशा निवारण केंद्र में पिछले दिनों 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले को लेकर मृतक के परिजन मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतर आए। इस दौरान लोगों ने एक तरफ जहां शहर की सड़कों पर रोष रैली निकाली वहीं एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक अमित के माता-पिता ने पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से असंतोष जाहिर किया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अमित के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत होने की बात सामने आई है, तो पुलिस ने अभी तक नशा निवारण केंद्र के संचालकों के खिलाफ सीधे तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दफा 302 क्यों नहीं लगाई। वहीँ एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई अमल में ला रही है।