-
Advertisement
धर्मशाला स्मार्ट सिटी में देर रात टूटे CCTV कैमरे, फुटेज में ‘’सिंघम’’ को चुनौती देता दिखा शख्स
/
HP-1
/
Jan 15 202412 months ago
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के दाड़ी में एक दुकान और मेला मैदान के सामने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति दुकानों के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहा है और शहर मे ‘’सिंघम’’ की फौज को चुनौती दे रहा है। अब देखना है कि पुलिस की फौज कितनी जल्दी इस शातिर तक पहुंचती है।
Tags