-
Advertisement
पंडित परिवार ने बदली सियासी चाल, अनिल-आश्रय दोनों बीजेपी में !
हिमाचल के मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) के कांग्रेस पर जाने की अटकलों को आज पूरी तरह विराम लग गया है। अनिल शर्मा बीजेपी में ही रहेंगे। यही नहीं उनका पूरा परिवार भी बीजेपी के साथ ही रहेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि अनिल शर्मा का बेटा और पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) का पोता आश्रय शर्मा भी बीजेपी का दामन थामेगा। यह खुलासा शनिवार को हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने किया है। शनिवार को मंडी में आयोजित पीएम मोदी रैली (PM Modi Rally) के बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और सुरेश कश्यप ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा हमारे विधायक हैं। उनको पार्टी में पुरा मान सम्मान दिया जाएगा। उनकी हर मांग को भी पूरा किया जाएगा।