-
Advertisement
पाइपों की चोरी करने आए थे ग्रामीणों ने रात को भगाए शातिर
मंडी जिला के उपमंडल गोहर में भदरौन गांव के ग्रामीण जब अपने घरों में रोजमर्रा की तरह सर्दी में दुबक कर सो रहे थे तो उसी दौरान जब पास लगते रोपड़ी नाले से जोर जोर से लोहे को तोड़ने की आवाजें सुनाई दी तो ग्रामीण रोपड़ी नाले तक चुपचाप निकल पड़े। अचानक चोरों को ग्रामीणों की आने की भनक लग गई व लोहे को काटने की आवाज़ तुरंत बंद हो गई। शातिर चोर ग्रामीणों के आने से पहले ही वँहा से भागने में कामयाब हो गए। रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने जब रोपड़ी नाले में तलाशी अभियान छेड़ा तो वहां पर लोहे का पाइप और तीन तीन औजार भी ग्रामीणों ने बरामद किए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने गोहर पुलिस को दी आज सुबह भी चामुण्डा मंदिर के समीप ग्रामीणों को दो लोहे के भरे बैग मिले हैं। आप को बता दें कि गोहर की जयूनी खड़ से नेहरा गांव तक बनी जलशक्ति विभाग की वर्षों पुरानी सिंचाई युक्त कुहल कई बर्षो से बन्द पड़ी है। जयूनी खड़ से लेकर नेहरा गाँव तक जँहा जँहा कुहल में नाले आते है वँहा पर पानी की निकासी के लिए विभाग ने लोहे के सेंकडों पाइप लगाए थे लेकिन अब नाममात्र के ही पाइप वहां बचे है।