-
Advertisement
पोल खोल नौकरी पर केजरीवाल ने बोला झुठ
/
HP-1
/
Apr 23 20223 years ago
पांच साल में 12 लाख नौकरियां…यानी की दिल्ली में कोई बेरोजगारी खत्म हो चुकी है…केजरीवाल ने दिल्ली में कमाल कर दिया..यह दावा हमारा नहीं यह दावा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का..जो हिमाचल में आप की जमीन तलाशने आए हैं…लेकिन क्या सच में केजरीवाल ने इतनी नौकियां दिल्ली वालों की दी है..या फिर और नेताओं के तरह केजरीवाल भी चुनावी भाषण दे गए थे..बात बड़ी थी..बात युवाओं की थी बात रोजगार की थी..तो सच्चाई का पता लगाना जरुरी था….
Tags