-
Advertisement
प्रदर्शन करने को मजबूर आम लोग जानिए क्या है वजह
/
HP-1
/
May 07 20224 years ago
बिलासपुर : जिला बिलासपुर की नगर पंचायत तलाई के तहत झबोला गांव में बनने जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध लगातार जारी है। झबोला गांव के लोगों की मांग है कि इस प्लांट को कहीं और शिफ्ट किया जाए। क्योंकि प्लांट के लिए चयनित भूमि के साथ स्थानीय लोगों के घर, पीने के पानी स्कीम के साथ-साथ प्राचीन घराट भी है, जो कि पानी से चलता है। लेकिन, राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस के माध्यम से विरोध कर रहे लेागों को डराया धमकाया जा रहा है।
Tags
