-
Advertisement
फांसी
बिलासपुर। विश्व हिंदू परिषद ने बिलासपुर में आज प्रांत सहमंत्री तुषार डोगरा की अगुवाई में कर्नाटक के बजरंग कार्यकर्ता हर्ष की मौत के मुद्दे पर शहीद स्मारक के पीएफआई का पुतला जलाया, तथा जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर विहिप कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली भी निकाली। इसके बाद डीसी पंकज राय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से हर्ष की मौत के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर विहिप के प्रांत सह मंत्री व अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि कर्नाटक के बजरंग कार्यकर्ता हर्ष की मौत से पूरा देश आहत है।