-
Advertisement
फीस वसूली पर भड़के पेरेंट्स
सुंदरनगर। छात्र- अभिवावक मंच के बैनर तले शुक्रवार को सुंदरनगर में निजी स्कूलों के अभिवावकों ने जवाहर पार्क से एसडीएम कार्यलय तक रैली निकाली और नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिवावकों ने सरकार से निजी स्कूल की मनमानी व वार्षिक फीस की जबरदस्ती वसूली पर रोक लगाने, पुराने कानून में संसोधन करने की मांग उठाई। अभिभावकों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से शिक्षा मंत्री, डीसी, उच्च व प्राथमिक उपनिदेशक ,सहित एसडीएम सुंदरनगर को ज्ञापन सौंपा।
अभिभावकों का कहना है कि कोविड-19 के दौर में स्कूल बन्द रहे। इस दौरान गेम, सेलिब्रेशन, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कम्प्यूटर, डिजिटल क्लास, सॉफ्टवेयर सहित किसी सुविधा का उपयोग नही किया गया। बावजूद इसके स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क की मांग की जा रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का रिजल्ट एडमिशन व ट्यूशन फीस अदा ना करने के चलते रोक दिया गया है उन्हें स्कूल व्हाट्सएप्प ग्रुप्स से भी बाहर किया जा रहा है। परिजनों को रिजल्ट लेने के लिए मैसेज भेज स्कूल बुला कर पहले सम्पूर्ण फीस जमा करवाने को बाध्य किया जा रहा है।