-
Advertisement
बदल गई बीजेपी कांग्रेस नहीं AAP पर गढा दी नजरें
हिमाचल के पहाड़ों पर गर्मी के साथ साथ सियासी पारा भी दिन प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है। विशेषकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सियासी हमलों ने राजनीतिक माहौल में गर्माइश पैदा कर दी है। बेशक अब तक आप पार्टी से कोई बड़ा चेहरा नहीं जुड़ा है, लेकिन चंद दिन पहले प्रदेश में एंट्री करने वाली AAP के सियासी दाव-पेंचों ने सबको हैरान कर दिया है। नई पार्टी की अच्छी एंट्री के कारण हिमाचल में स्थापित पार्टी कांग्रेस चुनावी पिक्चर से ओझल नजर आ रही है। यह बात बड़ी रोचक है कि कांग्रेस को अब बीजेपी भी अपना प्रतिद्वंदी नहीं मान रही, बल्कि आम आदमी पार्टी को विरोधी के तौर पर देख रही है। यही वजह है कि बीजेपी के प्रदेश व देश के बड़े नेता निरंतर AAP पर सियासी हमले कर रहे हैं।