-
Advertisement
बाबा बालक नाथ की पावन जगह भी नहीं छोड़ी सरकार है कहां! गलत काम हो रहा कुछ इस तरह
हमीरपुर। बाबा बालक नाथ की पावन धरती पर किस तरह नियमों के विपरीत कार्य किया जा रहा है, उसका ताजा उदाहरण डीपीएफ भूमि से छेड़छाड़ कर पेश किया गया है। दरअसल डीपीएफ भूमि ऐसा वन क्षेत्र होता है जहां पर किसी भी प्रकार का कार्य बिल्कुल नहीं किया जा सकता।लेकिन दियोटसिद्ध में सड़क किनारे डीपीएफ भूमि में पहले खुदाई की गई तथा फिर चीड़ के पेड़ की बलि ले ली गई । यहां पर गेट बनाने के नाम पर पहले वन क्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से खुदाई की गई साथ ही बीच में आ रहे एक बड़े चीड़ के पेड़ को भी धराशाई भी कर दिया गया । हैरानी की बात है कि वन विभाग के अधिकारियों से पेड़ गिराने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी ।
रेंज ऑफिसर वन विभाग राजकुमार का कहना है कि डीपीएफ भूमि में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। चीड़ के पेड़ की डैमेज रिपोर्ट बनाकर ठेकेदार से जुर्माना वसूला जाएगा । उन्होंने बताया कि आंकलन के मुताबिक लगभग 40 हजार की डैमेज रिपोर्ट बन सकती है ।