-
Advertisement
बारिश और बर्फबारी में फंसे गद्दी समुदाय के 14 लोगों को किया रेस्क्यू
स्पिति के पिन घाटी से भावा दर्रा की तरफ भारी बारिश और बर्फबारी के कारण फंसे हुए गद्दी समुदाय के लोगों को रेस्कयू कर लिया गया है। इसके साथ ही फंसी हुई 1200 भेड़ बकरियों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया तो करीब 400 भेड़ों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 भेड़ें अभी लापता है। चंद्रताल में फंसे हुए एक गददी का छोड़ कर सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है। 14 जुलाई को स्थानीय लोगों की मदद से एक रेस्क्यू टीम कुजुंम टॉप और चंद्रताल में फंसे गदियों को चारा, दवाईयां और राशन मुहैया करवाया। वहीं दूसरी टीम सगनम घाटी में फंसे हुए रूपी गांव में रेस्क्यू करने के लिए गई थी। यहीं पर सूचना मिली की 8 और लोग फंसे हुए थे।