-
Advertisement
बैजनाथ की साई यूनिवर्सिटी का इंडक्शन, 400 छात्रों को सफल भविष्य का ओरिएंटेशन
/
HP-1
/
Oct 16 20231 year ago
बैजनाथ श्री साई विश्वविद्यालय,सुंगल ने अपने नए प्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए इंडक्शन कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया श्री साई विश्वविद्यालय, सुंगल ने अपने पांच कॉलेज के नव प्रवेशित छात्रों के लिए 10से 12 अक्टूबर, 2023 तक ‘प्रेरणा’ नामक 3 दिवसीय इंडक्शन कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 15 स्नातक, 17 स्नातकोत्तर और 7 पीएचडी कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित 400 से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया गया है।
Tags