-
Advertisement
राकेश शर्मा बोले- कामगारों तक पहुंचे सरकार की योजनाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी व कर्मचारी समन्वय व सक्रियता के साथ कार्य करें। होटल होलिडे होम में एक दिवसीय समीक्षा बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला से आए सभी श्रम अधिकारियों तथा निरीक्षकों एवं विभाग के कम्प्यूटर आॅपरेटर, डाटा एंट्री आॅपरेटर को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित करें ताकि कामगारों को महत्वपूर्ण जानकारियां व सूचनाएं प्रदान कर जागरूक किया जा सके।
उन्होंने जिला के सभी श्रम अधिकारियों को कार्यालय में लंबित पड़े कामगारों के लाभ तथा आवेदन से संबंधित फाॅर्मो का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए ताकि कामगारों को समय पर उचित लाभ प्राप्त हो सके।