-
Advertisement
राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड़ का नजारा देखने जाएंगे ये पांच लोग
जिला ऊना के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पांच लाभार्थी 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर होने वाली भव्य परेड का शानदार नजारा देखने के लिए अतिथि के रूप में जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बुधवार को इन सभी लाभार्थियों को नगर परिषद ऊना के कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा न्यौता दिए जाने पर आवास योजना के लाभार्थी भी गदगद नजर आए।