-
Advertisement
स्वच्छता में सहयोग ना देने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
ऊना। नगर परिषद ऊना ने स्वच्छता अभियान में सहयोग न देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान कर डाला है। नगर परिषद ऊना लोगों के खिलाफ कार्रवाई के तहत बिजली और पानी के कनेक्शन काटने को लेकर समीक्षा कर रही है। नगर परिषद से मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब 100 से ज्यादा ऐसे परिवार हैं जो स्वच्छता अभियान को दरकिनार करते हुए यहां वहां कूड़ा फेंक रहे हैं। नगर परिषद द्वारा घर द्वार से कूड़ा एकत्रित करने की योजना के तहत अभी भी सफाई कर्मचारियों को कूड़ा नहीं देने वाले परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को कूड़ा देने के बावजूद उन्हें पैसों का भुगतान न करने वालों की भी एक अलग सूची बन रही है।