-
Advertisement
हिमाचल अलर्ट: कल इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, नदी-नालों से दूर रहे लोग
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला रहा। हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं धूप भी खिली।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज तीन की गई जान, 234 लोग पॉजिटिव; यहां जाने पूरी डिटेल
वहीं, सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.6, भुंतर 33, सुंदरनगर 32.4, बिलासपुर 32, कांगड़ा 31.9, चंबा 31.2, सोलन 31, हमीरपुर 29.6, धर्मशाला 25.6, कल्पा 23.9, शिमला 23.5, केलांग 22.9 और डलहौजी में 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, रविवार रात को सलापड़ में 50, बैजनाथ 45, बिलासपुर 37, मनाली-राजगढ़ 18, सराहन-संगड़ाह 9, पांवटा साहिब-धर्मशाला 5 और रामपुर में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group