-
Advertisement
होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो रची किडनैपिंग की कहानी
/
HP-1
/
Aug 02 20231 year ago
आठवीं कक्षा के छात्र ने अपनी अगवा करने की ऐसी कहानी बनाई की सुनने वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। छात्र ने कहा कि दो नकाबपोश युवकों ने कुछ सुंगाकर उसे अगवा कर लिया और मोटरसाइकिल पर उसे ले ले गए। लेकिन काफी दूर जाकर जब वह जाम में रुके तो एकदम उसे होश आया और वह वहां से उनसे किसी तरह छूटकर भाग गया। ऐसी कहानी जब बच्चे ने घरवालों को सुनाई घर में परिजनों को सुनाई तो परिजनों ने थाना कोट में इसकी सूचना दी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बरकरार हो गया।
Tags