-
Advertisement
Corona की लड़ाई में आगे आए 17 वें Karmapa, पीएम केयर फंड-हिमाचल सरकार को दी राशि
धर्मशाला। 17 वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे (17th Gyalwang Karmapa Ogyen Trinley Dorje) ने त्सुरफु लाब्रंग और कुन क्यॉन्ग चैरिटेबल ट्रस्ट को निर्देश दिया है कि वह वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन करें। करमापा भारत में और दुनिया भर में घातक कोरोना वायरस (Covid 19) के प्रकोप को लेकर बहुत चिंतित हैं और इस महामारी से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए समयबद्ध और अथक प्रयासों की सराहना करते हैं।
करमापा के निर्देशों के चलते त्सुरफू लाब्रंग और कुन क्यॉन्ग चैरिटेबल ट्रस्ट ने क्रमश 12 लाख पीएम केयर फंड (PM CARES Fund) और 3-3 लाख की राशि सिक्किम सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार (Govt of Himachal Pradesh) को योगदान के रूप में दी है। इसी तरह 17 वें करमापा के मार्गदर्शन में, काग्यूपा इंटरनेशनल मोनलाम ट्रस्ट काग्यु मोनलम ने भी पीएम केयर फंड और बिहार सरकार को 5-5 लाख का योगदान दिया है। काग्यु मोनालाम ट्रस्ट बिहार के गया (Gaya) जिला में जरूरतमंद लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए जिला अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ काम कर रहा है।