-
Advertisement
हिमाचल में डॉक्टरों की 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक, मरीज करते रहे इंतजार
हिमाचल प्रदेश में आज से डॉक्टर दो घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक( Pen down Strike) पर है। आज सुबह सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक डाक्टर हड़ताल पर रहे। प्रदेश के सभी अस्पतालों ( Hospital)में सुबह दो घंटे तक डाक्टर बाहर रहे, जबकि मरीज ओपीडी( OPD) के बाहर इंतजार करते रहे। हड़ताल के कारण ज्यादातर उन लोगों को परेशानी हुई जो अपने बच्चे को उपचार के लिए डाक्टर के पास लेकर आए थे। डाक्टर वेतन विसंगतियों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इनमें वेटरनरी, एलोपैथी व आयुर्वेद से लेकर सभी श्रेणियां शामिल हैं। ये हड़ताल 17 फरवरी तक जारी रहेगी। फिर भी सरकार( Govt) अगर इन की मांगें नहीं मानती है तो ये एक माह की कैजुअल लीव (Casual leave) पर होंगे। इसके बाद भी पक्ष में फैसला ना आया तो अगला कड़ा कदम उठाएंगे। उस स्थिति में आंदोलन और तेज होगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, तीन फीसदी डीए बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डा. मधुर गुप्ता ने कहा कि सभी डाक्टरों के साथ वेतन विसंगतियां सामने आई हैं। चार प्रमुख बिंदुओं पर संघ संयुक्त मोर्चा के साथ खड़ा है। वेटरनरी डाक्टरों का उच्चतर वेतनमान पंजाब में 2 लाख 37 हजार है तो हिमाचल ने इसे 2 लाख 18 हजार पर फ्रीज कर दिया है। पंजाब से कम क्यों किया गया, इस पर रोष है। दूसरा, 2015 में बेसिक पे कम बढ़ाई गई। हर डाक्टर को 10 से 20 हजार तक कम बेसिक पे बनाई गई। अब मौजूदा सरकार ने तीन जनवरी के बाद डाइनेमिक एश्योर्ड कैरियर एंश्योरेंस स्कीम बंद कर दी है। इसे बहाल किया जाए। चौथा, अनुबंध पर कार्यरत डाक्टरों को न्यूनतम बेसिक पे दी जाए न की उन्हें बेसिक पे का 60 प्रतिशत पर फिक्स किया जाए। इससे डाक्टरों का वेतन कम हो रहा है।
हमीरपुर में गेट मीटिंग कर सरकार के प्रति रोष भी व्यक्त किया
डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर सहित जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सकों ने 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी। इस दौरान 2 घंटे तक चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठे जिस कारण ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें लगी रही। पूर्व नियोजित योजना के तहत 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक में आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया । एलोपैथी डॉक्टर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने मेडिकल कालेज प्रशासनिक ब्लाक के बाहर गेट मीटिंग कर सरकार के प्रति रोष भी व्यक्त किया।हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वेतन विसंगतियों को लेकर चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से 1 सप्ताह तक हर 2 घंटे की हड़ताल करेगें यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू की जा सकती है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…