-
Advertisement
सिरमौर में हादसाः संगड़ाह में कार गिरी खाई में, 2 की कई जान
नाहन। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के तहत अरट गांव के समीप एक कार (एचपी03डी-3060) गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देर रात हुए हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष की थी। मिली जानकारी के अनुसार अरट गांव के रहने वाले संगड़ाह बीडीसी के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के भतीजे कृष्ण शर्मा( 23 वर्षीय) सहित पंकज ( 22 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में मौजूद संगड़ाह के 14 वर्षीय किशोर राघव को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- एलआईसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर महिला से ढाई लाख की ठगी
उधर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल व अस्पताल के लिए रवाना कर दी गई थी। अधिकारिक रिपोर्ट मिलना शेष है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम आज करवाया जा रहा है। बता दें कि रेणुका जी क्षेत्र में सड़क हादसे बढ़ रहे है। गत 7 जनवरी को भी संगड़ाह- रेणुकाजी सड़क पर खेगुआ गांव के समीप हुए वाहन हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले करीब 3 माह में टिकरी व सैंजघाट गांव के पास हुए हादसों में 4 लोग जान गंवा चुके हैं।