-
Advertisement
पौंग डैम विदेशी परिंदों से हुआ गुलजार, 21 हजार पक्षी आए
सर्दियों के आगमन के साथ ही वॉटर डिपेंडेंट विदेशी परिंदों ने पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। अब तक की बात करें तो 21 हजार से अधिक विदेशी परिंदे पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में पहुंच चुके हैं। इसके अतिरिक्त साढ़े पांच हजार से अधिक वहीं स्थानीय परिंदें भी सेंक्चुरी एरिया पहुंच चुके हैं। सबसे अधिक विदेशी परिंदे बुहल खडड से चाटटा वॉच में देखे जा सकते हैं, जबकि स्थानीय परिंदों की सबसे अधिक संख्या देहरा ब्रिज से लेकर डाडा खडड तक देखी जा सकती है। सर्दियों में कई देशों में बर्फबारी होने के चलते भोजन की तलाश में विदेशी परिंदे पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी का रुख करते हैं। वन्य प्राणी विभाग के अनुसार 16 नवंबर तक पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में 21473 विदेशी परिंदे, जबकि 5898 स्थानीय परिंदे पहुंच चुके हैं।