-
Advertisement
Central University Himachal में होने जा रही हैं भर्तियां , यहां पढ़े पूरी डिटेल
हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो आप को लिए गुड न्यूज है। यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टाफ के 23 पद भरे जाने है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इन रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पदों का विवरणः ग्रुप बी में 7 व ग्रुप सी में 16 पद भरे जाने हैं।
ग्रुप बी
हिंदी ट्रांस्लेटर-एक
प्राइवेट सचिव – दो
सुरक्षा अधिकारी -एक
निजी सहायक -तीन
ग्रुप सी
कुक-दो
किचन अटेंडेंट – दो
होस्टल अटेंडेंट – एक
लेबोरेटरी असिस्टेंट – एक
लेबोरेटरी अटेंडेंट – एक,
लाइब्रेरी अटेंडेंट – तीन
स्टैटिकल असिस्टेंट- एक
यूडीसी-दो
एलडीसी -दो
सुरक्षा निरीक्षक- एक
आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये, जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 400 और एससी/एसटी/पीडब्लयूडी व महिला अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र फीस में छूट रहेगी।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें