-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः पहले पेड़ फिर खंभे से जा टकराई तेज ऱफ्तार कार, चार पहुंचे अस्पताल
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तारी के चलते होने वाले सड़क हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। मंडी- पठानकोट एनएच पर आधी रात को एक हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों को चोटें आई हैं। रात करीब साढ़े 12 बजे हुए गगल के निकट राजोल में एक कार पहले पेड़ से और फिर खंभे से जा टकराई। कार चार लोग सवार थे , जिनको गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ले जाया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दिल्ली के टूरिस्ट ने टैक्सी चालक को दिखाई पिस्तौल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आधी रात को डढंब के रहने वाले चार युवक गगल की ओर आ रहे थे, इस दौरान गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण राजोल के पास कार एक पेड़ से सीधे टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। गगल पुलिस थाना के प्रभारी मेहर दीन ने बताया गाड़ी को सूरज नाम का लड़का चला रहा था जो अपने तीनों साथियों के साथ डढंब से गगल की ओर आ रहा था कि रास्ते में राजोल के पास ओवर स्पीड के कारण गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई और उसके बाद एक बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से चालक सूरज सहित चारों को टांडा मेडिकल कालेज में ले जाया गया। थाना प्रभारी ने बताया गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक सूरज के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group