-
Advertisement
6 माह में 500 से ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचे कांगड़ा
जिला कांगड़ा में वर्ष भर पर्यटकों की आमद लगी रहती है, लेकिन इस वर्ष के पहले 6 माह की बात करें तो 500 से अधिक फोरनर टूरिस्ट जिला का विजिट कर चुके हैं। कांगड़ा घाटी आने वाले विदेशी पर्यटकों में यूएसए के टूरिस्ट की संख्या सबसे अधिक 99 है जबकि यूके, इजराइल, रशियन सहित अन्य देशों के पर्यटकों ने भी पिछले छह माह में यानी जनवरी से लेकर जून माह तक जिला कांगड़ा का भ्रमण किया। विदेशी पर्यटक जिस भी होटल, गेस्ट हाउस या होम स्टे में ठहरते हैं, उनके संचालकों को सी फार्म भरना अनिवार्य होता है। इसके बावजूद कई होटल संचालक इन नियमों की अनदेखी करते हैं, जिन्हें पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।