-
Advertisement
75 साल उम्र- पहले पालकी फिर जीप, एंबुलेंस तब मिला अस्पताल
लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क कई दिनों के बाद भी बहाल ना होने पर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बुधवार देर शाम एक बुजुर्ग 75 वर्षीय महिला रूपा देवी निवासी ऊटपुर की तबीयत बिगड़ गई तो गांव वालों द्वारा 2 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर पालकी में उठाकर लाया गया। फिर इसके बाद जीप में 4 किलोमीटर सफर तय किया गया। उसके बाद 3 किलोमीटर एम्बुलेंस के माध्यम से लडभड़ोल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां इस बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल लडभड़ोल में उपचार दिलाया गया। बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।