-
Advertisement
Sirmaur: संगड़ाह में सड़क पर खेलते समय खाई में गिरी 8 साल की बच्ची, गई जान
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक आठ साल की मासूम खेलते समय खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कुफ्फर में सामने आया है। यहां आठ साल की तनवी पुत्री बलवीर सिंह की खेलते समय अचानक गिर जाने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: #Himachal के तीन युवकों की हरियाणा में दर्दनाक #Road_Accident में गई जान
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक तनवी अन्य बच्चों के साथ घर के साथ लगती सड़क (Road) पर खेल रही थी और अचानक नीचे खाई (Ditch) में जा गिरी। घटना बीते मंगलवार देर शाम पेश आई। खाई में गिरी बच्ची को गंभर हालत में संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। एसडीएम (SDM) कार्यालय संगड़ाह के कानूनगो हीरा सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 15 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की जा चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page