-
Advertisement
पंजाब : जल्द घोषित होगा 9वीं और 11वीं का Result, तारीख तय
चंडीगढ़। लॉकडाउन के बीच 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इन कक्षाओं के रिजल्ट (Result) की तारीख तय हो गई है। पंजाब में 20 अप्रैल को सभी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट स्कूल वेबसाइट (School website) पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों और अभिभावकों को व्हाट्सएप और मैसेज के जरिए भी सूचना भेजी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बता दें पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के नतीजे पहले ही 31 मार्च को व्हाटसएप और मैसेज के जरिये जारी कर दिया गया था। लेकिन 9वीं और 11वीं का रिजल्ट रुका हुआ था। इस बार रिजल्ट को घोषित करने से पहले उसके क्राइटेरिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले विभाग ने कहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही इन कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। लेकिन अब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद विभाग ने यह अहम फैसला लिया है।