-
Advertisement
काम पर लौटने वाले सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुआ Aarogya Setu ऐप
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच लागू देशव्यापी लॉकडाउन को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब पूरेस देश में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा। हालांकि, इस दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में जोन के हिसाब से वहां रहने वाले लोगों को राहत और ढील दी गई है। जिसके बाद अब सरकार ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए कोविड-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप ‘आरोग्य सेतु’ (Covid-19 Contact Tracing App ‘Arogya Setu’) का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। सरकार के अनुसार, ‘यह सुनिश्चित करना संबंधित संगठनों के प्रमुखों की ज़िम्मेदारी होगी कि उनके 100% कर्मचारियों के पास यह ऐप हो।’
यह भी पढ़ें: Punjab: एक और पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, नाके पर रोका तो ASI को बोनट पर 50 मी. घसीटा
अभी तक इस ऐप को 8 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे लोगों के लिए भी आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप इस्तेमाल करना जरूरी होगा। हालांकि, यह बात साफ नहीं है कि यह आदेश इन इलाकों में रहने वाले निवासियों पर भी लागू होगा या केवल दफ्तर और काम की जगहों पर उपयुक्त है। भारत एकमात्र देश है जहां कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप्लीकेशन के डाउनलोड को इस स्तर पर अनिवार्य किया गया है। बता दें कि मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु कोविड-19 के खतरे से अलर्ट रहने में यूजर की मदद करता है। इसके साथ ही यह लोगों को जरूरी जानकारी, कोरोना के संक्रमण से बचने के तरीके और लक्षण के बारे में भी जानकारी देता है।