-
Advertisement
अग्निवीर योजना के तहत फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी
नाहन। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर (Sirmour) और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्पिंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली (Recruitment Rally) का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी रामपुर बुशहर में 18 नवंबर से 24 नवंबर, 2023 के बीच किया जाएगा।
अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर दौड़ लगानी होगी
युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ (Race) लगानी होगी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे, 9 फुट गड्डा पार करना होगा, जिगजैंग बैलेंस दिखाना होगा। 18 नवंबर 2023 को शिमला जिले के सभी तहसील तथा सोलन जिले के अर्की तहसील के युवा रैली में भाग लेंगे। 19 नवंबर 2023 को सोलन जिले के बद्दी तहसील को छोड़कर सभी तहसीलों के युवा सम्मिलित होंगे। 20 नवंबर 2023 को सोलन जिले की बद्दी तहसील और सिरमौर जिले की हरिपुरधार, नारग, पझौता, माजरा, कमरउ, नाहन, नौहरा, रोनाहाट और शिलाई तहसील के युवा सम्मिलित होंगे। 21 नवंबर 2023 को सिरमौर जिला के पांवटा साहिब, राजगढ़, रेणुका, पच्छाद तथा ददाहू तहसील युवा सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़े:कांगड़ाः स्टूडेंट्स स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए 3 नवंबर को एग्जाम
सेना में भर्ती होना फ्री
22 नवंबर 2023 को शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और किन्नौर जिले अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के युवा सम्मिलित होंगे। जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन युवाओं का दूसरे दिन मेडिकल टेस्ट होगा। सेना भर्ती कार्यालय शिमला (Army Recruitment Office Shimla) की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्पिंदर कौर ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में यदि कोई भी दिक्कत हो तो भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क करें तथा यह कार्यालय संपूर्ण मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होना फ्री है और भर्ती पूर्णतः पारदर्शी और योग्यता पर निर्भर है, इसलिए किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।