-
Advertisement
ड्यूटी पर तैनात हमीरपुर के अग्निवीर ने गोली मारकर की आत्महत्या, 18 माह पहले हुआ था भर्ती
Agniveer Committed Suicide: हमीरपुर। जम्मू- कश्मीर के अखनूर क्षेत्र के तहत टांडा में एक सेना इकाई में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर (Agniveer on duty) के सर्विस हथियार से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अग्निवीर निखिल डडवाल (Agniveer Nikhil Dadwal) हमीरपुर के लाहलड़ी का रहने वाला था। डडवाल की मृत्यु के समाचार मिलने के बाद उनके घर व गांव में शोक की लहर दौड़ गई है । गौरतलब है कि निखिल 18 महीने पहले ही अग्निवीर भर्ती हुआ था और अपनी ट्रेनिंग करने के बाद आजकल अखनूर सेक्टर में सेवारत था ।
टांडा में सेना इकाई के अंदर तैनात था निखिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखनूर क्षेत्र के टांडा में सेना इकाई के अंदर अग्निवीर निखिल डडवाल ने ड्यूटी के दौरान लगभग 6:30 बजे अपने सर्विस हथियार से आत्महत्या( Suicide with service weapon)कर ली। यूनिट के अन्य लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे उस ओर दौड़े । वहां उन्होंने निखिल को घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया। साथी जवान उसे पास के सैन्य अस्पताल (Military Hospital) ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सेना या पुलिस ने अग्निवीर ने आत्महत्या के कारणों पर कोई भी टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार किया है।
निखिल के पिता को मिली फोन पर सूचना
अग्निवीर निखिल डडवाल के पड़ोसी पूर्व सैनिक ने बताया कि गत रात निखिल के पिता ने उन्हें दूरभाष पर बताया कि निखिल की यूनिट से कोई फोन आया था, जिसमें निखिल को चोट लगने की बात कही गई । उन्होंने कहा कि यूनिट से आए फ़ोन नंबर पर उन्होंने बात की जिसमें उन्हें बताया गया कि निखिल को सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके चलते उसकी मृत्यु ( Death) हो गई है। उन्होंने बताया कि यूनिट से आए लोगों ने बताया कि निखिल की अपने ही हथियार की गोली चलने से मौत हो गई । वार्ड पार्षद वकील सिंह ने कहा कि निखिल की मौत अपने ही हथियार से गोली चलने से हुई है, जिसके समाचार मिलते ही पूरे गांव में शो की लहर दौड़ गई है उन्होंने कहा कि अग्निवीर का पार्थिव शरीर( Agniveer Dead body)आज देर रात तक पहुंचाने की संभावना है।
अशोक राणा