-
Advertisement
Iran में फंसे लद्दाख के 57 लोगों को लेकर Kargil पहुंचा विशेष विमान, क्वारंटाइन केंद्र पहुंचाए
जम्मू। कोरोना संकट के बीच ईरान (Iran) में फंसे केंद्र शासित लद्दाख के करीब 57 लोग और वहां पढ़ रहे छात्रों को विशेष विमान की मदद से मंगलवार सुबह कारगिल (Kargil) लाया गया। ये लोग ईरान में क्वारंटाइन में रखे गए थे इसके बावजूद लद्दाख प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन लोगों को घर ना भेजकर कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया है। इसके बाद ईरान से दूसरा दल भी विशेष विमान की मदद से जल्द यहां पहुंचेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जानकारी के अनुसार ईरान में अभी भी सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। यही नहीं ईरान में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण कई कारगिल के लोगों की मौत भी हो चुकी है। कारगिल के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक चौधरी ने कहा कि कारगिल प्रबंधन ईरान में फंसे दूसरे लोगों को लाने की भी व्यवस्था कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ईरान से आए इन लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। फिलहाल इन्हें कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। ईरान के अलावा कारगिल, लेह, कश्मीर के सैकड़ों लोग देश के दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। इसके अलावा जैसलमेर राजस्थान में भी फंसे कश्मीरी छात्र क्वारंटाइन की अविध पूरी करने के बाद घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हवाई व बस सेवा ठप होने की वजह से ये लोग अपने घरों में पहुंच पाने में असमर्थ हैं।