-
Advertisement
Anant-Radhika 2nd Pre Wedding : बुक हो गए सभी गिफ्ट शॉप और रेस्तरां, आम लोगों की एंट्री Ban
Anant-Radhika 2nd Pre Wedding नेशनल डेस्क। अपनी पहली प्री वेडिंग (Pre wedding) से चर्चाओं में रहे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) अब फिर चर्चाओं में हैं। खबर है कि दोनों अब अपनी दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी करने जा रहे हैं। दूसरे प्री वेडिंग के समारोह के लिए अंबानी परिवार ने गिफ्ट्स शॉप्स और रेस्त्रां (Gifts Shops and Restaurants) को बुक करवा लिया है। सबसे अहम बात यह है कि इस दौरान आम लोगों को यहां एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें यह कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
इटली में हो रहा दूसरा प्री वेडिंग समारोह
बता दें, इस कपल का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat) में हुआ था। जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। अब इस जोड़े का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन इटली (Italy) में हो रहा है। ऐसे में, इटली के पोर्ट सिटी (port city) में सभी 24 गिफ्ट शॉप और रेस्तरां सिर्फ अंबानी के मेहमानों के लिए बुक हैं और इसमें आम लोगों की एंट्री बैन है।
यह भी पढ़े:Anant-Radhika कब लेंगे सात फेरे, शादी की तारीख से लेकर ड्रेस कोड तक यहां जानें सबकुछ
शॉप्स से कुछ भी ले जा सकते हैं मेहमान
मेहमान इन गिफ्ट शॉप्स से अपने लिए कोई भी उपहार ले सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार यानी कि 31 मई को हॉलीवुड गायिका कैटी पेरी (Hollywood singer Katy Perry) ने कान्स में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी (pre-wedding party) में प्रस्तुति दी थी। इस पार्टी के लिए अंबानी परिवार ने कांस में 40 मिलियन पाउंड यानी करीब 423 करोड़ रुपए का विला बुक किया था। 5 घंटे तक चलने वाली इस पार्टी में मेहमानों के लिए बड़ा फायर शो भी रखा गया था। बता दें कि आज मशहूर सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वायलिनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक यहां परफॉर्म करेंगे। इस परफॉरमेंस का आनंद यहां के स्थानीय लोग भी ले पाएंगे।