-
Advertisement
हिमाचल में दो महीने बाद लगेगा 12 प्लस को कोरोना का टीका, जायकोव-डी वैक्सीन को मिली मंजूरी
शिमला। हिमाचल (Himachal) सहित देशभर के लिए बीते दिन राहत भरी खबर सामने आई है। जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। खास बात यह है कि यह वैक्सीन बच्चों को भी लगाई जा सकेगी। वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGI) की तरफ से मंजूरी मिली है। जायडस कैडिला ने इसे जायकोव-डी नाम दिया है। बता दें कि यह डीएनए (DNA) पर आधारित दुनिया की पहली वैक्सीन है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: सितंबर तक बाजार में आ जाएगा बच्चों को लगने वाला कोरोना टीका
दो महीने में आ जाएगा टीका
IGMC के MS डॉक्टर जनक राज ने जायकोव-डी को आपात स्थिति में मंजूरी मिलने के बाद इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है। पूरे देश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस स्वदेशी वैक्सीन के आने से बहुत फायदा होगा। जिस प्रकार से अंदेशा लगाया जा रहा था की आगामी समय में बच्चे कोरोना से बड़े स्तर पर प्रभावित होंगे। उसके लिए ये वैक्सीन रामबाण साबित होगी। डॉक्टर जनक राम ने कहा कि आगामी दो-ढाई महीने बाद समूचे देश और प्रदेश में इसकी उपलब्धता हो जाएगी।
पीएम मोदी ने दी वैज्ञानिकों को बधाई
वहीं, वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे देश की बड़ी कामयाबी बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “देश पूरी ताकत के साथ कोविड-19 के साथ लड़ रहा है। दुनिया की पहली डीएनए आधारित जायडस कैडिला की ‘जायकोव-डी’ वैक्सीन भारत के वैज्ञानिकों (Scientist) के अभिनव उत्साह का प्रमाण है। यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
यह भी पढ़ें: ऊना में कंट्रोल हुआ कोरोना, पॉजिटिविटी रेट शून्य फीसदी पहुंचा
12 साल से उम्र के लिए टीका
बता दें कि को वैक्सीन के बाद देश को दूसरी स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन ‘जायकोव-डी’ को मंजूरी मिल गई है। सरकारी विशेषज्ञ समिति की ओर से सिफारिश के बाद डीसीजीआई ने जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ‘जायकोव-डी’ के इस्तेमाल की आपात मंजूरी दे दी है। इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को दिया जा सकेगा। इस वैक्सीन को तीन खुराक में दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group