-
Advertisement
हिमाचल: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में पति के आत्महत्या (Suicide) करने के मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मामला बनीखेत का है। महिला को आज यानी मंगलवार को उसे घर से ही गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते सोमवार को बनीखेत के एक दुकानदार ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी। वह बनीखेत बाजार में स्टेशनरी की दुकान करता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मौत से पहले बुजुर्ग का वीडियो वायरल, मुझे पड़ोसियों ने दिया जहर
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया था, जिसमें उसने पत्नी समेत कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सुसाइड नोट में उल्लेखित लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को उसकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। सुसाइड नोट में उल्लेखित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…