-
Advertisement
पंजाब में बीजेपी के नए कप्तान को लेकर बवाल, अश्विनी शर्मा का इस्तीफा
चंडीगढ़। पंजाब में राज्य बीजेपी (Punjab State BJP) के अध्यक्ष पद पर सुनील जाखड़ (Sunil Jakhad) की ताजपोशी से पहले ही बवाल हो गया है। अश्विनी शर्मा ने पंजाब BJP के अध्यक्ष पद (Punjab State President) से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बीजेपी आलाकमान अब अश्विनी शर्मा को मनाने में जुटी है।
सुनील जाखड़ के नाम की भनक भाजपा के सीनियर नेताओं को लगने के बाद विरोध भी शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सुनील जाखड़ के नाम की घोषणा करने से पहले भाजपा के अंदर विरोध को शांत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी का इस समय लक्ष्य लोकसभा चुनाव 2024 है। जिस तरह सुनील जाखड़ को गुरदासपुर (Gurdaspur) में मंच पर पेश किया गया, उससे साफ होता है कि उन्हें प्रधान के अलावा सांसद उम्मीदवार के तौर पर भी तैयार किया जा रहा है।
लिस्ट में थे दो नाम
बीजेपी में एक समय में दो नाम कमल शर्मा व अश्विनी शर्मा टॉप पर थे, लेकिन कमल शर्मा के देहांत के बाद एक गुट पूरी तरह से शांत हो गया। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय पहले ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ चुके हैं। इसी बीच अकाली दल से अलग होने के बाद अश्विनी शर्मा ग्रुप भी चुनावों में कुछ खास नहीं कर पाया। जिसके चलते हाईकमान का रुख कांग्रेस छोड़ कर आए एक्सपीरियंस नेताओं की तरफ अधिक हो गया।
रूरल पंजाब है बीजेपी का लक्ष्य
पंजाब की सियासत की बात करें तो 7 ऐसे बड़े चेहरे हैं, जो बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा सुनील जाखड़, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, राजकुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, बलबीर सिंह सिद्धू और राणा गुरमीत सोढी शामिल हैं। BJP को उम्मीद है कि ये सभी वे चेहरे हैं, जो उन्हें पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े:महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी टूटेगी नितीश की पार्टी- रामदास अठावले का दावा