-
Advertisement
बवाल के बीच AstraZeneca ने दुनियाभर से वापस मंगाई Covid Vaccine ,बिक्री पर रोक
AstraZeneca Recalled Covid Vaccine : नेशनल डेस्क। ब्रिटेन की फार्मा कंपनी (British Pharma Company) एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने दुनिया भर से अपनी कोविड-19 वैक्सीन(Covid-19 Vaccine) की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी है। एस्ट्राजेनेका ने वर्ष 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाई थी। इसके फॉर्मूले के इस्तेमाल करते हुए (Serum Institute) सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई थी।
बाजार से हटाने के पीछे की कुछ और वजह बताई
एस्ट्राजेनेका ने कुछ दिनों पहले कंपनी ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं। बता दें कि एस्ट्राजेनिका वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड (Covishield in India) के नाम से इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, कंपनी ने वैक्सीन को बाजार से हटाने के पीछे की कुछ और वजह बताई है। याद रहे कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।